BJP On Mamata Banerjee Accusations on EC: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में चुनाव आयोग पर मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप लगाया था। इस पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये आरोप झूठे हैं और ममता बनर्जी 2026 के चुनाव में हार के डर से ऐसे आरोप लगा रही हैं। चुनाव आयोग ने भी इन आरोपों को निराधार बताया है और कहा है कि मतदाता सूची बनाने के हर कदम पर सभी पार्टियों को शामिल किया जाता है। EPIC नंबर समान होने का मतलब फर्जी वोटर नहीं है, लेकिन विपक्ष लगातार इस मुद्दे पर आरोप लगा रहा है।