Kushalta Ke Kadam | Usha International की पहल, सरकारों संग मिलकर सतत विकास की ओर कदम | Silai School

  • 0:30
  • प्रकाशित: जनवरी 23, 2026

Kushalta Ke Kadam: उषा इंटरनेशनल भारत भर में स्थायी आजीविका के लिए सरकारों के साथ साझेदारी करती है। पश्चिम बंगाल में, एनआईआरडीपीआर, सीआईआरडीएपी और पीएलईक्यूएसयूएस ने उद्यमिता के लिए 15 ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को सिलाई का प्रशिक्षण दिया है। तेलंगाना के मुलुगु में, जिला प्रशासन के सहयोग से 80 से अधिक महिलाएं स्कूल यूनिफॉर्म सिलती हैं, जिससे उनकी आय में वृद्धि होती है। मेघालय में, एमएसआरएलएस के साथ 6 से अधिक वर्षों में 250 से अधिक महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया है, जिससे खनेंग कढ़ाई को पुनर्जीवित किया गया है - जिसकी मुख्यमंत्री संगमा ने प्रशंसा की है। 

संबंधित वीडियो