Weather Update: देश के हिमालयी इलाकों में सर्दियों का लंबे समय से किया जा रहा इंतज़ार अब खत्म हो गया है। सर्दियों के इस सीज़न की पहली बर्फ़बारी शुरू हो चुकी है, जो पश्चिमी विक्षोभ यानी Western Disturbance के सक्रिय होने के कारण हो रही है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई पहाड़ी इलाकों में दो से तीन फीट तक बर्फ़ गिर चुकी है, जिससे मौसम पूरी तरह बदल गया है। बर्फ़बारी से जहां ठंड बढ़ी है, वहीं पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं और सैलानियों में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।