Shankaracharya Mauni Amavasya Controversy: माघ मेले में पहुंचे एक साधु की आवाज सुन रहे थे आप ...कह रहे थे - 'बाद में तू पछताएगा'...लेकिन फिलहाल प्रयागराज मेले से जो विवाद उठा है, उसमें किसी ओर से कोई पछतावा नहीं दिख रहा, बल्कि दोनों तरफ से एक दूसरे पर हमले जारी हैं...अपने लग्जरी लाइफ स्टाइल की वजह से मशहूर हुए एक बाबा ने कब्र खोदने की बात कही...तो उसके जवाब में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद आज बोले- कब्र खोदने की बात तो मुसलमान करते हैं...इस बीच आज बसंत पंचमी के मौके पर तीन करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में पवित्र स्नान किया..