रामगढ़, झारखंड: रजरप्पा थाना क्षेत्र में एक बड़ी सफलता सामने आई है, जहां दो स्थानीय युवकों की सजगता ने उन मासूम बच्चों को खोज निकाला, जिन्हें ढूंढना 17 हजार थानों और झारखंड पुलिस के लिए चुनौती बन गया था. अहमद नगर इलाके में दो युवकों सचिन और डब्लू की तत्परता ने न सिर्फ दो बच्चों की जान बचाई, बल्कि अपहरणकर्ताओं को भी पुलिस के हवाले करा दिया.
संदिग्ध गतिविधियों ने खींचा ध्यान
रजरप्पा स्थित अहमद नगर में सचिन और डब्लू को एक पुरुष और एक महिला दो बच्चों के साथ दिखाई दिए. बच्चों के चेहरे पर तनाव और वयस्कों की संदिग्ध गतिविधियों ने दोनों युवकों को सतर्क कर दिया. शक गहराने पर युवकों ने तुरंत अपने मोबाइल से बच्चों की तस्वीरें खींचीं.
इसके बाद उन्होंने इन तस्वीरों का मिलान सोशल मीडिया और वायरल पोस्टरों पर चल रहे लापता बच्चों के फोटो से किया. मिलान होते ही ये साफ हो गया कि बच्चे वही हैं अंश और अंशिका जिनका पिछले दिनों अपहरण हुआ था और जिनकी खोज में पुलिस दिन-रात लगी हुई थी.
10 मिनट में पुलिस की त्वरित कार्रवाई
सचिन और डब्लू ने तुरंत रजरप्पा थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस टीम केवल 10 मिनट में मौके पर पहुंच गई और दोनों मासूम बच्चों को सुरक्षित बरामद कर लिया. वहीं संदिग्ध महिला और पुरुष को भी हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए रामगढ़ एसपी कार्यालय भेज दिया गया है.