Vladimir Putin News: पांचवीं बार Russia के President बने Vladimir Putin, भाषण में पुतिन बोले: 'पश्चिम से बात चीत को राज़ी'

Vladimir Putin Takes Oath as Russian President: राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को क्रेमलिन समारोह (kremlin ceremony)  में छह साल के नए कार्यकाल के लिए शपथ ली, जिसका संयुक्त राज्य अमेरिका (America) और अन्य पश्चिमी देशों (West Countries) ने बहिष्कार (Boycott) किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह संभावित रूप से पश्चिम के साथ परमाणु वार्ता के लिए तैयार हैं।

संबंधित वीडियो