Vadodara Golgappa Women Video: मुझे 2 गोलगप्पे कम दिए... सड़क पर बैठकर फूट-फूटकर रोने लगी महिला

  • 3:08
  • प्रकाशित: सितम्बर 19, 2025

Vadodara Golgappa Women Viral Video: गुजरात के वडोदरा में एक बेहद ही अजीबोगरीब घटना सामने आई, जिसने पुलिस और राहगीरों को घंटों परेशान किया. सूरसागर झील के पास महिला ने सड़क पर धरना दे दिया. महिला पानीपुरी के एक ठेले पर दो पानीपुरी कम मिलने से नाराज थी. उसके विरोध प्रदर्शन से पूरा ट्रैफिक थम गया. दरअसल, 20 रुपए में 6 पानीपुरी की जगह महिला को सिर्फ 4 पानीपुरी दी गईं, इससे वह नाराज थी. उसने पानीपुरी वाले से बाकी की दो पूरियां देने की जिद की. जब उसकी मांग पूरी नहीं हुई, तो महिला किसी छोटे बच्चे की तरह सड़क पर ही धरने पर बैठ गई. देखते ही देखते सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई और पूरा रास्ता जाम हो गया. 

संबंधित वीडियो