उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग पर पूरे देश की नजर है. हर कोई टकटकी लगाए देख रहा है कि सुरंग में पिछले 16 दिन से फंसे 41 मजदूर कब बाहर आएंगे. इन मजदूरों को बाहर निकालने के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने पूरी ताकत झोंक दी है. सेना की इंजीनियरिंग विंग को भी इस काम में लगी एजेंसियों की मदद में लगा दिया गया है.