Silkyara Tunnel News: आपको नवंबर 2023 के वो दिन याद होंगे जब उत्तरकाशी के सिलक्यारा में बन रही एक सुरंग ढह गई थी और 41 मज़दूर उसमें कई दिन फंसे रहे। उनको बचाने की मुहिम कई दिन चली, देश और दुनिया से मशीनें मंगाई गईं। उन्हें आखिरकार बचा लिया गया था। अब डेढ साल बाद वो सुरंग तैयार है।