बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह उत्तराखंड में अपनी डबल इंजन की सरकार का कामकाज जांचने के लिए वहां के दौरे पर हैं. बताया जा रहा है कि जिन रास्तों से अमित शाह को गुज़रना था उन्हें रातों रात चमका दिया गया है. बाकी रास्तों का फिलहाल भगवान मालिक है. वैसे राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कहते हैं कि भ्रष्टाचार के मामले में वो ज़ीरो टॉलरेंस रखते हैं. लेकिन ऐसा लगता नहीं. एनएच 74 घोटाले के बाद अब समाज कल्याण घोटाले में ये साफ़ हो रहा है. जिस घोटाले में क़रीब नब्बे फ़ीसदी वज़ीफ़े फ़र्ज़ी निकले हों उसकी जांच करने वाले अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है.