मेरी बेटी नहीं बिकी, तो मैं कैसे बिक सकती हूं?... अंकिता भंडारी की मां की ये चीख दिल चीर देगी

  • 3:14
  • प्रकाशित: जनवरी 09, 2026

उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर राज्य में आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच, अंकिता की मां सोनी भंडारी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह गहरे दुख और आक्रोश में डूबीं अफवाहों का खंडन करती नजर आती हैं. वीडियो में वह साफ कहती हैं, “जब मेरी बेटी नहीं बिकी, तो मैं कैसे बिक सकती हूं? लोग कह रहे हैं कि हम बिक गए...” यह बयान उन्होंने केदारनाथ से पूर्व विधायक प्रत्याशी त्रिभुवन चौहान से बातचीत के दौरान दिया. उनकी आवाज में बेटी के लिए न्याय की पुकार और अपार पीड़ा साफ झलक रही है. उन्होंने उन सभी अफवाहों को सिरे से खारिज किया जिनमें कहा जा रहा था कि परिवार ने किसी तरह का समझौता कर लिया है.

सीबीआई जांच की मांग, सुप्रीम कोर्ट जज की निगरानी में

अंकिता भंडारी के माता-पिता ने बुधवार देर शाम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. इस मुलाकात में उन्होंने स्पष्ट मांग रखी कि मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए और यह जांच सुप्रीम कोर्ट के किसी जज की निगरानी में हो. पिछले 15 से 20 दिनों से उत्तराखंड में लोग सड़कों पर उतरकर यही मांग कर रहे हैं. विपक्षी दलों के साथ कई सामाजिक संगठन और आम लोग भी इस हत्याकांड में शामिल वीवीआईपी की पहचान और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

 

सोशल मीडिया पर उर्मिला सनावर का दावा

इस मामले में उर्मिला सनावर, जो खुद को भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ की पत्नी बताती हैं, ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो और ऑडियो पोस्ट कर सनसनी फैला दी थी. इसके बाद से ही वीवीआईपी एंगल को लेकर सवाल और तेज हो गए हैं.

 

परिवार की पीड़ा और न्याय की लड़ाई

7 जनवरी को मुख्यमंत्री आवास पर हुई मुलाकात का खुलासा भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए हुआ. अंकिता के माता-पिता ने साफ कहा कि उनकी लड़ाई सिर्फ बेटी के लिए न्याय पाने की है और वे किसी भी तरह के समझौते के खिलाफ हैं.

 

 

"मैंने कोई सौदा नहीं किया है"

अंकिता भंडारी के पिता वीरेंद्र सिंह भंडारी ने इस सोशल मीडिया के वीडियो में साफ कहा कि उन्होंने किसी तरह का कोई सौदा नहीं किया है. जिस तरह की बातें सामने आ रहे हैं कि उन्होंने सौदा किया है तो उन्होंने कोई सौदा नहीं किया है. वह पहले दिन से यही मांग कर रहे थे कि वीवीआईपी के नाम का खुलासा होना चाहिए और उसको भी सजा मिलनी चाहिए. अंकिता भंडारी के पिता वीरेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि उनकी बेटी ने अपनी इज्जत का सौदा नहीं किया मैं भी अपनी बेटी की तरह कोई सौदा नहीं करूंगा और ना ही किसी से पैसा लूंगा.

संबंधित वीडियो