VIDEO: कुछ संत लगातार उन्हें परेशान कर रहे... हर्षा रिछारिया का बड़ा खुलासा

  • 0:37
  • प्रकाशित: जनवरी 21, 2026

महाकुंभ के दौरान सुर्खियों में आईं हर्षा रिछारिया ने भोपाल में आईएएनएस को दिए एक इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बिना किसी का नाम लिए बताया कि कुछ संत लगातार उन्हें परेशान करने की कोशिश कर रहे थे, जिसकी वजह से वे काफी तनाव में आ गई थीं. इंटरव्यू के दौरान हर्षा ने कहा कि वह किसी का नाम नहीं लेंगी, लेकिन कुछ लोग जानबूझकर उनके जीवन में व्यवधान डालने की कोशिश कर रहे थे.

हर्षा ने कहा, “देखिए, मैं नाम तो किसी एक का नहीं लूंगी क्योंकि कुछ ऐसे हैं जो लगातार इन चीजों की कोशिश कर रहे हैं. मेरा मानना है कि अगर मुझे किसी व्यक्ति विशेष से कोई परेशानी है, तो मैं उसका सहयोग नहीं करूंगी. यह साफ बात है कि अगर मुझे उससे दिक्कत है और वह बार‑बार मेरे जीवन में व्यवधान उत्पन्न करे, परेशानियां खड़ी करे, और ठान ले कि अब इसे आगे नहीं बढ़ने देना- तो यह बहुत गलत सोच है.” उन्होंने आगे कहा कि ऐसे कुछ संत लगातार इस तरह की कोशिशें करते रहे, जिसके कारण वे अंततः परेशान हो गई थीं.

हर्षा के इस बयान ने महाकुंभ और उससे जुड़े घटनाक्रमों को एक नई दिशा में चर्चा का विषय बना दिया है. अब देखना यह होगा कि उनके इस खुलासे पर अन्य संत या धार्मिक संगठनों की क्या प्रतिक्रिया सामने आती है.