UP Elections News: क्या उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और AIMIM के बीच गठबंधन होने जा रहा है...क्या 27 के चुनाव के लिए अखिलेश और ओवैसी साथ आने जा रहे हैं...ये सवाल समाजवादी पार्टी के सांसद रमाशंकर के बयान के बाद उठा...जिसमें उनसे पूछा गया कि ओवैसी से गठबंधन करेंगे तो उन्होंने कहा कि PDA की लड़ाई में जो साथ आएगा उसका स्वागत किया जाएगा...