KGMU Conversion Case: लखनऊ के केजीएमयू का एक डॉक्टर पकड़ा गया जिसका नाम है रमीज़...इस पर आरोप हैं अवैध धर्मांतरण के....लड़कियों को फंसाने के...लव जिहाद के...यूपी एसटीएफ़ इसकी जांच कर रही है...इस बीच रमीज़ के लैपटॉप और मोबाइल बरामद हुए हैं... दोनों लैपटॉप में कई अश्लील वीडियो मिले हैं....इस केस से जुड़े और लोगों की तलाश हो रही है....