22 साल की लड़की सहर शेख मुंबई नगर निगम के चुनाव के बाद लगातार चर्चा में है...मुंब्रा से पार्षद चुने जाने के बाद सहर ने हरे रंग वाला एक बयान दिया और वायरल हो गईं...लेकिन बात सिर्फ हरे रंग की नहीं है...जिन बयानों की वजह से सहर को पूरा देश सुन रहा है....और सहर को इंटरनेट पर लगातार सर्च किया जा रहा है...आज हम आपको उसके आगे की कहानी बताने जा रहे हैं...आज सहर शेख के साथ हमने EXCLUSIVE बातचीत की...और ऐसे कई सवाल पूछे जिनके जवाब आप भी जानना चाहते हैं.