वैगनर की बगावत से रूस में बवाल, मॉस्को में टेंक और सुरक्षाबलों की तैनाती

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपने सबसे बड़े घरेलू संकट का सामना कर रहे हैं. रूस की निजी सेना वैगनर ग्रुप के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन ने बगावत के बिगुल फूंक दिया है. येवगेनी ने कहा है कि वह 25,000 सैनिकों के साथ रूस में घुस गए हैं. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बताया कि वैगनर प्रमुख के सशस्त्र विद्रोह ने दक्षिणी रूस के अहम शहर में नागरिक, सैन्य निकायों को अवरुद्ध कर दिया है.

संबंधित वीडियो