क्या रूस (Russia) ने अमेरिका (USA) को वेनेजुएला (Venezuela) और यूक्रेन (Ukraine) की अदला-बदली का ऑफर दिया था? 2019 में एक सीक्रेट डील (Secret Deal) की बात सामने आई है जिसने जियोपॉलिटिक्स में हलचल मचा दी है. व्हाइट हाउस की पूर्व एडवाइजर Fiona Hill के मुताबिक, रूस वेनेजुएला से पीछे हटने को तैयार था, अगर अमेरिका उसे यूक्रेन में खुली छूट दे देता. आज जब अमेरिका ने निकोलस मादुरो (Nicolas Maduro) को पकड़ लिया है, तो यह पुरानी खबर क्यों मायने रखती है? क्या यह 'Spheres of Influence' की नई शुरुआत है? देखिए सिद्धार्थ प्रकाश (Siddharth Prakash) की यह रिपोर्ट.