मैं तो देश के लिए गधे की तरह काम करता हूं : अखिलेश पर पीएम मोदी का तंज

  • 2:35
  • प्रकाशित: फ़रवरी 23, 2017
पीएम नरेंद्र मोदी ने बहराइच में अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि आप मोदी और बीजेपी पर हमला करो तो समझ सकता हूं, लेकिन अब आप गधे पर हमला कर रहे हो? गधे से भी डर लगने लगा है क्या? पीएम ने कहा मैं गर्व से गधे से प्रेरणा लेता हूं और देश के लिए गधे की तरह काम करता हूं. सवा सौ करोड़ देशवासी मेरे मालिक हैं. गधा वफादार होता है उसे जो काम दिया जाता है वह पूरा करता है.

संबंधित वीडियो