Delhi Metro News: Rithala से Kundali तक Metro मंजूर, Assembly Elections से पहले Delhi को सौगात

  • 2:49
  • प्रकाशित: दिसम्बर 07, 2024

Rithala To Kundali Metro Project: नए साल की शुरुआत में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बाहरी दिल्ली के लोगों को एक बड़ी सौगात मिली है। मेट्रो के लिए यहां के लोगों का करीब दो दशक लंबा इंतजार आखिरकार शुक्रवार को खत्म हुआ। केंद्रीय कैबिनेट ने दिल्ली मेट्रो के रिठाला-बवाना-नरेला-कुंडली कॉरिडोर को मंजूरी दे दी। कुल 26.463 किमी लंबे इस कॉरिडोर का निर्माण मेट्रो के निर्माणाधीन फेज-4 के तहत ही किया जाएगा।

संबंधित वीडियो