BRICS Summit 2024: PM Modi के Russia Visit के बीच जानिए विदेश नीति की ये खास बातें |Khabar Pakki Hai

  • 19:47
  • प्रकाशित: अक्टूबर 22, 2024

16th BRICS summit: भारत रूस को शांति का संदेश भी देता है...और भारत ना तो अमेरिका के पीछे भागता है...ना ही रूस के दबाव में आता है...प्रधानमंत्री मोदी इस वक्त रूस के दौरे पर हैं...आज फिर उन्होंने वही बात दुहराई...जो पहले भी कह चुके हैं- पीएम ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन के सामने आज फिर कहा- समस्याओं का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से ही होना चाहिए.

संबंधित वीडियो