PM Modi Launcesh AB PMJAY Scheme: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नई दिल्ली में स्वास्थ्य क्षेत्र से संबंधित 12,850 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया है. पीएम मोदी ने जिन स्कीम को लॉन्च किया है, उनमें आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) का नाम भी शामिल है. इस योजना के जरिए देश के बुजुर्गों को बड़ा स्वास्थ्य सुरक्षा कवच मिलने जा रहा है. अब 70 साल और उससे ज्यादा उम्र के हर बुजुर्ग को हेल्थ इश्योरेंस मिलेगा. इस स्वास्थ्य बीमा योजना में 5 लाख तक का मुफ्त इलाज करवाया जा सकेगा. योजना के दायरे में करीब 4.50 करोड़ परिवारों के 6 करोड़ नागरिक आएंगे. स्कीम का लाभ लेने के लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य पोर्टल या आयुष्मान एप पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा.