पूर्व गृह राज्य मंत्री और बीजेपी के पूर्व सांसद चिन्मयानंद के खिलाफ छात्रा के शारीरिक शोषण के आरोपों का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. कुछ वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट से स्वत: संज्ञान लेने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि आरोप लगाने वाली छात्रा तीन दिन से गायब है.सोशल मीडिया पर शोषण के आरोप संबंधी वीडियो पोस्ट करने वाली कानून की पढ़ाई कर रही 23 साल की छात्रा शनिवार से गायब है. इसे लेकर भाजपा के पूर्व सांसद स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ अपहरण और आपराधिक धमकी का मामला दर्ज किया गया है. सोशल मीडिया पर लड़की का जो वीडियो वायरल हो रहा है वह पूर्व गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद (Swami Chinmayanand) के लॉ कॉलेज की ही छात्रा का है. NDTV ने पीड़ित लड़की के पिता से बात की. पीड़िता के पिता ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में हमसे कोई संपर्क नहीं किया है. अभी तक किसी ने भी कुछ नहीं बताया है कि वह कर क्या रहे हैं अभी तक. एसपी साहब ने बुलाकर मुझे कुछ क्लिपिंग दिखाई और पूछा कि क्या इसमें कोई आपकी बेटी है. पुलिस हमपर दबाव बना रही है कि हम तहरीर में बदलाव के लिए मान जाएं. पीड़िता पिता ने कहा कि आरोपी चिन्यमयानंद सीएम योगी के करीबी हैं. इसलिए पुलिस भी कार्रवाई करने से पीछे हटती दिख रही है.