American Airlines Plane Diverted: न्यूयॉर्क से नई दिल्ली आ रहे अमेरिकन एयरलाइंस के एक विमान को डायवर्ट कर रोम भेजा गया है. ‘फ्लाइटरडार24डॉटकॉम' वेबसाइट पर यह जानकारी दी गई है. इटली की समाचार एजेंसी एएनएसए की खबर के अनुसार, (विमान में) बम रखे होने की कथित धमकी मिलने के बाद उड़ान का मार्ग परिवर्तित किया गया.