IND vs PAK Champions Trophy: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान से मिले 242 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम को शुभमन गिल के रूप में दूसरा झटका लगा है. गिल अबरार अहमद की गेंद समझ नहीं आए और बोल्ड हुए. गिल ने 52 गेंदों पर 46 रनों की पारी खेली. क्रीज पर अभी विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की जोड़ी है. विराट कोहली इस दौरान सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए दुनिया में सबसे तेज 14000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. कोहली अपनी 287वीं पारी में इस मुकाम पर पहुंचे, जबकि सचिन 350वीं पारी में इस मुकाम पर पहुंचे थे. कोहली क्रिकेट इतिहास में 300 पारियों के अंदर यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले बल्लेबाज हैं. भारत को मैच में रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा है. रोहित 20 के निजी स्कोर पर शाहीन अफरीदी का शिकार बने, जिन्होंने एक शानदार यॉर्कर से भारतीय कप्तान की पारी का अंत किया.