आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार को भारतीय टीम ने पाकिस्तानी टीम को बुरी तरह से रौंक दिया। भारतीय टीम की धमाकेदार जीत ने उसके चाहने वालों के दिलों को खुशियों से सराबोर कर दिया है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने सेमीफाइनल की दावेदारी पुख्ता कर ली है। भारत की इस जीत पर देशभर में जश्न का माहौल का है।