Mahakumbh 2025: ये ड्रोन वीडियो (Drone Video) प्रयागराज (Prayagraj) के नैनी घाट से है, जहां आप गाड़ियों का लंबा जाम देख सकते हैं. 144 सालों बाद आए इस महापर्व को कोई नहीं छोड़ना चाहता. यही वजह है कि देश के सभी राज्यों से लोग महाकुंभ (Maha Kumbh) की समाप्ति से पहले स्नान करने पहुंच रहे हैं और तमाम तकलीफों को पीछे छोड़ बस निकल पड़े हैं प्रयागराज की ओर.