Mahakumbh 2025: दिव्य और भव्य महाकुंभ में शनिवार को अनुमान से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी... सुबह से लेकर शाम तक बड़ी संख्या में स्नानार्थियों को आगमन होता रहा है...आज भी हालात कुछ ऐसे ही हैं...भीड़ की वजह से मेला क्षेत्र के बाहर लोगों को चौतरफा कई घंटे तक जाम का सामना करना पड़ रहा है...आपको बता दें कि आज मेला खत्म होने से पहले का आखिरी रविवार है...26 तारीख को महाशिव रात्री के स्नान के साथ ही महाकुंभ का समापन हो जाएगा...प्रयगाराज में भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी यहां डेरा डाला हुआ है और वो खुद सारे इंतजामों पर नजर बनाए हुए हैं