UP Budget Session: यूपी विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) ने महाकुंभ को लेकर फैलाई जा रही अफवाह को लेकर विपक्ष को जमकर घेरा. उन्होंने 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर महाकुंभ भगदड़ का शिकार हुए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर करते हुए कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और हर संभव मदद करेगी. लेकिन इस मुद्दे पर राजनीति करना कितना उचित है. विपक्ष पर हमलावर सीएम योगी ने कहा कि काहिरा और नेपाल और झारखंड की किसी घटना के वीडियो को महाकुंभ के साथ जोड़कर दुष्प्रचार किया जा रहा था.या फिर देश के भीतर हुई किसी अन्य दुर्घटना को झूंसी के साथ जोड़कर अफवाह फैलाई गई. आखिर ऐसा करने वाले कौन लोग थे.