महाकुंभ का 41वां दिन है और अब तक 60 करोड़ से अधिक लोगों ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई है। हालांकि, संगम के पानी को लेकर सवाल उठने लगे हैं। नेशनल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, यह पानी बेहद प्रदूषित है। इस रिपोर्ट को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खारिज कर दिया है। विधानसभा में बोलते हुए उन्होंने दावा किया कि संगम का पानी पूरी तरह साफ और सुरक्षित है। जानिए इस मामले की पूरी जानकारी और देखिए कैसे यह मुद्दा राजनीतिक बहस का केंद्र बन गया है.