Global Investors Summit 2025: राजा भोज की नगरी, जो कभी विद्वानों, योद्धाओं और मंदिरों की भूमि थी, आज उद्योगों और निवेशकों की पसंदीदा जगह बन रही है। मध्यप्रदेश अब सिर्फ इतिहास का राज्य नहीं, बल्कि भविष्य का केंद्र बन चुका है। Global Investors Summit 2025 में दुनिया भर के दिग्गज—सिलिकॉन वैली के टेक लीडर्स, यूरोप के इंडस्ट्रियल टाइटन्स और भारत के अग्रणी उद्यमी—इस बदलाव का हिस्सा बनने भोपाल पहुंचे हैं। क्या यह निवेश मध्यप्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा? जानिए कि Global Investors Summit 2025 से मध्यप्रदेश को क्या मिलेगा और इसके आम जनता पर क्या असर पड़ेगा।