UP Politics: यूपी के अयोध्या ज़िले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उप-चुनाव की तारीख़ भी आज आ गई। मिल्कीपुर से सपा विधायक अवधेश प्रसाद के अयोध्या लोकसभा सीट से चुनाव जीतने की वजह से ये सीट ख़ाली हुई थी। लेकिन इस सीट पर को लेकर हाईकोर्ट में लंबित एक मामले की वजह से यहां समय से चुनाव ना हो सका।