UP By Elections: Akhilesh Yadav का CM Yogi पर तंज, योगी कपड़ों से नहीं अपनी बोली से पहचाने जाते हैं

  • 3:50
  • प्रकाशित: नवम्बर 09, 2024

यूपी के उप चुनाव में अब बोली, उम्र और ड्रेस की एंट्री हो गई है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव के गढ़ में उन्हें नाबालिग कह दिया. वैसे इस राउंड की शुरूआत अखिलेश ने की है. उन्होंने कहा कि योगी कपड़ों से नहीं अपनी बोली से पहचाने जाते हैं. योगी इन दिनों ताबड़तोड़ चुनावी रैलियाँ कर रहे हैं. आज उन्होंने करहल जाकर अखिलेश के भतीजे को हराने की अपील की. समाजवादी पार्टी  पिछली बार अखिलेश यादव इसी सीट से विधायक चुने गए थे. यूपी में विधानसभा की नौ सीटों पर उप चुनाव हो रहे हैं

संबंधित वीडियो