अलीगढ़ की अतरौली विधानसभा से बीजेपी ने कल्याण सिंह के पोते 25 वर्षिय संदीप सिंह को टिकट दिया है. कल्याण सिंह इस सीट से 10 बार विधायक रहे हैं पर इस बार कल्याण सिंह की विरासत उनके युवा पोते के कंधों पर टिकी है. 'ठोक के अपनी छाती को वोट पड़ेगा नाती को', ये नारे कल्याण सिंह के पोते संदीप सिंह के लिए लग रहे हैं जो पिछले ही साल ब्रिटेन से अपनी पढ़ाई पूरी कर वापस लौटे हैं. संदीप के कंधे पर अगर कल्याण सिंह की विरासत है तो दूसरे पर परिवारवाद को लेकर नाराज हुए लोगों को मनाने की चुनौती.