NDTV Cleanathon: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू बोले- पानी, पहाड़, जंगल सब साफ होने चाहिए

  • 3:17
  • प्रकाशित: अक्टूबर 02, 2018
NDTV-डेटॉल बनेगा स्वच्छ इंडिया क्लीनाथॉन अपने पांचवें साल में पहुंच गया है.NDTV क्लीनाथॉन में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "स्वच्छता सभी के जीवन का हिस्सा होनी चाहिए. यह 'वन टाइम कैम्पेन' नहीं है. इसके लिए सतत प्रयास होना चाहिए और संस्कृति का हिस्सा बनना चाहिए. पानी, पहाड़, जंगल सब साफ होने चाहिए. भारतीयों को इस पर गंभीर होने की ज़रूरत है."

संबंधित वीडियो