दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए केंद्र सरकार के स्तर से कवायद शुरू हुई है. इस सिलसिले में हुई बैठक में दिल्ली और हरियाणा के जनप्रतिनिधि और अफसर भी शामिल हुए. केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि कुल 70 टीमों का गठन हुआ है. जो दिल्ली के विभिन्न इलाकों में जाकर प्रदूषण रोकने की दिशा में काम करेंगीं. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने फेसबुक और ट्विटर पर भी शिकायतों के लिए अकाउंट बनाए हैं. जिस पर लोग शिकायत कर सकते हैं.