केंद्रीय पर्यावरण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने दिल्ली-एनसीआर इलाके में प्रदूषण के बढ़ते संकट पर NDTV से कहा कि केन्द्रीय एजेंसियों ने GRAP-III को सख्ती से लागू करना शुरू कर दिया है. मैंने चार राज्यों -- पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश और चार केंद्रीय मंत्रालयों के साथ बैठक कर रणनीति बनायीं थी. निर्माण कार्यों, Demolitions पर रोक लगा दी गयी है. ईंट भत्तों और कई औद्योगिक इकाइयों पर भी रोक लगा दी गयी है.