वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) सोमवार को कोरोना काल की मुश्किलों के बाद का पहला बजट (Budget 2021) पेश करेंगी. युवा करिश्मा का कहना है कि बाजार में रोजगार (Employment) मुहैया कराने पर सरकार ध्यान दे. वरिष्ठ नागरिक और पूर्व नौसैनिक सभी बचत योजनाओं (Saving Scheme) पर ब्याज दर काफी कम हो गई हैं, जिसे बढ़ाया जाए. ईपीएस पेंशन में सिर्फ 4 हजार मिल रहा है. हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री के अर्चित ने कहा, टूरिज्म सेक्टर एक साल से ठप है. रेस्तरां-होटल, पर्यटन पर लोग खर्च कर रहे हैं. ऐसे में सरकार लोगों के हाथों में पैसा देने की कोशिश करे. सरकार ने कहा है कि वह 100 साल में सबसे अलग बजट पेश करेगी. सरकार बुनियादी ढांचे पर फोकस करेगी.