Maharashtra New CM Update: महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? इस पर नतीजे आने के एक हफ्ते बाद भी सस्पेंस जारी है. इस बीच महाराष्ट्र के सतारा में एकनाथ शिंदे ने कहा कि महायुति के तीनों दलों में अच्छा तालमेल है. कल की बैठक में मुख्यमंत्री तय हो जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह जो तय करेंगे, उसे मेरा पूरा समर्थन रहेगा. सरकार गठन की कवायद के बीच अचानक गांव जाने पर शिंदे ने कहा कि चुनाव में बहुत भाग दौड़ हो गई थी. मैंने ढाई साल के कार्यकाल में कोई छुट्टी नहीं ली थी, इसलिए यहां आया.