NDTV Good Times: Srinagar में Dal Lake के किनारे सुरों की महफिल सजाएंगे Sonu Nigam | EXCLUSIVE

  • 6:28
  • प्रकाशित: अक्टूबर 25, 2025

Sonu Nigam EXCLUSIVE: शहूर गायक सोनू निगम 26 October को श्रीनगर की मशहूर डल झील के किनारे परफॉर्म करेंगे. यह कन्सर्ट शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (एसकेआईसीसी) में आयोजित किया जाएगा. एनडीटीवी गुड टाइम्स की ओर से आयोजित होने वाला यह कन्सर्ट घाटी में इस पैमाने का पहला कार्यक्रम है. डल झील के झिलमिलाते पानी और हिमालय की ऊंची चोटियों के बीच सोनू निगम महान मोहम्मद रफी को अपने गीतों से श्रद्धांजलि देंगे. यह एक ऐसी शाम होगी जब धरती का स्वर्ग माने जाने वाला श्रीनगर एक मंच बन जाएगा.

संबंधित वीडियो