Srinagar की वादियों में सुरों की महफिल सजाने को तैयार NDTV Good Times | Sonu Nigam

  • 10:59
  • प्रकाशित: अक्टूबर 25, 2025

श्रीनगर में डल झील के किनारे रविवार को NDTV Good Times सुरों की महफिल सजाने जा रहा है. इस कॉन्सर्ट की तैयारियों को लगभग पूरा कर लिया गया है. इस कॉन्सर्ट में बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम अपनी आवाज का जादू चलाने जा रहे हैं. धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर की फिजाओं में रविवार को सुरों का पहरा होने जा रहा है. इस मौके को यादगार बनाने के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां की गई हैं. आपको बता दें कि इस कॉन्सर्ट में सोनू निगम के साथ-साथ लोकल ब्वॉय काजी तौकीर और रोहान मलिक भी अपनी परफॉर्मेंस देंगे. NDTV Good Times के इस कॉन्सर्ट में सोनू निगम के खास परफॉर्मेंस का इंतजार हर किसी को है.

संबंधित वीडियो