Pakistan News: CIA के पूर्व अधिकारी जॉन किरियाकू ने पाकिस्तान और उसके परमाणु हथियारों को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उनके अनुसार, पाकिस्तान के परमाणु हथियारों पर अमेरिका का पूरा नियंत्रण था।मुशर्रफ के शासन के दौरान अमेरिका ने पाकिस्तान को लाखों डॉलर की फंडिंग दी और बदले में पाकिस्तान की सेना और परमाणु हथियारों पर नियंत्रण हासिल किया। UP News: मेरठ में 35 साल पुराने अवैध कॉम्प्लेक्स पर बुलडोजर चला। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई हुई, जिसमें प्रशासन ने 100 अफसरों और 220 पुलिसकर्मियों के साथ पुख्ता सुरक्षा सुनिश्चित की। 288 वर्ग मीटर में बने इस कॉम्प्लेक्स में 22 दुकानें थीं। कार्रवाई के दौरान दुकानदार फूट-फूट कर रोते दिखे। ATS के ड्रोन से हर गतिविधि पर नजर रखी गई। कोर्ट ने दिसंबर 2024 में इसे तीन महीने में खाली कराने का आदेश दिया था।