Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव से पहले जुबानी जंग तेज हो गई है... तेजस्वी के नायक वाले पोस्टर पर बीजेपी ने लालू यादव को बिहार का गब्बर कह डाला है... वहीं तेजस्वी को खलनायक बता डाला है... दिलीप जायसवाल ने महागठबंधन को कौरवों की सेना कहा है... यानी बिहार चुनावों में ये जुबानी जंग खलनायक से लेकर कौरवों-पांडवो तक आ गई है... उधऱ तेजस्वी यादव भी बीजेपी पर हमला करते नजर आए...