NHRC ने खाने के तेल को दोबारा इस्तेमाल करने के मामले पर संज्ञान लेते हुए FSSAI को नोटिस जारी किया है.... और पूछा है कि राज्यों के हिसाब से बताएं कि खाने का तेल कितनी बार इस्तेमाल होता है... ये शिकायत 18 अक्टूबर को भोपाल की सार्थक संस्था ने की थी और खाने में तेल के बार-बार इस्तेमाल को मानवाधिकारों का उल्लंघन बताया था...