Hamas Pakistan Deal: हमास का 'नया अड्डा' बना पाकिस्तान, Kashmir पर साजिश? | India | Israel

  • 4:08
  • प्रकाशित: अक्टूबर 25, 2025

Hamas Pakistan Deal: पाकिस्तान के काले मंसूबों का पर्दाफाश! फिलीस्तीनी गुट हमास की सक्रियता अब पाकिस्तान में तेजी से बढ़ रही है। मिडिल ईस्ट फोरम की रिपोर्ट दावा करती है कि हमास नेताओं को पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे भारत-विरोधी आतंकी गुटों के मंचों पर खुली छूट मिल रही है। हमास के विशेष प्रतिनिधि नाजी जहीर की सक्रियता ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। सबसे बड़ी चिंता है कश्मीर को निशाना बनाने की धमकी। पीओके में हमास, लश्कर और जैश ने एकजुट होने का ऐलान किया है। लेकिन पाकिस्तान जान ले, कश्मीर पर वो अपने मंसूबों में कभी कामयाब नहीं हो पाएगा, भारत उसकी खटिया खड़ी कर देगा! दिसंबर में इज़रायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का भारत दौरा भी उन सभी ताकतों को कड़ा संदेश है जो भारत पर आँख उठाने की जुर्रत करते हैं। भारत पर आँख उठाने वालों की आँखें नहीं बचेंगी!

संबंधित वीडियो