Satish Shah Death News: जाने-माने ऐक्टर-डायरेक्टर सतीश शाह का निधन हो गया है. कमाल की कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाने वाले शाह ने मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में आखिरी सांस ली. वह किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे. सतीश शाह का जन्म 25 जून 1951 को गुजरात के कच्छ जिले में हुआ. सतीश शाह को फिल्मों में काम करने का शौक था यही हसरत मुंबई तक ले आई. माया नगरी में किस्मत आजमाने आए सतीश शाह को भी ये अहसास नहीं होगा कि चकाचौंध से भरी इस दुनिया में एक बेजान जिस्म बन कर उन्हें कामयाबी हाथ लगेगी. यूं तो सतीश शाह का फिल्मी करियर 1978 में आई फिल्म 'अजीब दास्तां' से शुरू हुआ. पर पहचान बनी 'जाने भी दो यारों' से.