कितना शौकीन था Yahya Sinwar | मौत के बाद शव के पास क्या-क्या मिला

  • 2:12
  • प्रकाशित: अक्टूबर 18, 2024

Yahya Sinwar Killed: 18 अक्टूबर को Israel में जश्न का माहौल है। जश्न इसलिए क्योंकि इजरायली सेना का दावा है कि उन्होंने Hamas Chief Yahya Sinwar को मार गिराया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, IDF ने Gaza Patti में Hamas के ठिकानों को टारगेट करते हुए Airstrike की थी। इस हमले में सिनवार समेत हमास के 3 लड़ाकों की मौत की खबर है। सिनवार की मौत की पुष्टि DNA Test के आधार पर की गई है। सिनवार की मौत के बाद अब IDF ने शव और शव के पास से मिले सामान को जब्त कर लिया है...IDF ने इसकी तस्वीरें भी साझा की हैं।