Israel से बचता रहा Hamas Chief, ऐसा था उसका बंकर वाला ठिकाना

  • 2:27
  • प्रकाशित: अक्टूबर 20, 2024

 

Yahya Sinwar Killed: याह्या सिनवार की मौत के बाद IDF ने नया खुलासा किया है। IDF ने कहा है कि उसको सिनवार के ठिकाने का पता फरवरी में ही चल गया था, लेकिन सिनवार इजराइली सेना को चकमा देने में बार-बार कामयाब हो रहा था। IDF कई बार सिनवार के बेहद करीब पहुंच गई थी, लेकिन वह हर बार बाल-बाल बच जाता था। आपको बता दें कि 16 अक्टूबर को इजरायल ने याह्या सिनवार का खात्मा कर दिया और ये पहली बार नहीं जब इजरायली सेना के पास ये मौका था बल्कि कई बार सिनवार की लोकेशन की जानकारी मिली। जैसे ही सेना लोकेशन पर पहुंचती थी सिनवार वहां से फरार हो जाता था।

संबंधित वीडियो