Yahya Sinwar की मौत पर America का बयान, इंसाफ़ हुआ | Israel Hamas War | Sach Ki Padtaal

  • 23:54
  • प्रकाशित: अक्टूबर 18, 2024

Yahya Sinwar Killed: हमास चीफ याह्या सिनवार की मौत इज़रायल के लिए एक बड़ी कामयाबी है और गाज़ा में अपनी ज़मीन खोते जा रहे हमास के लिए एक बहुत बड़ा झटका। एक साल की लड़ाई में इज़रायल को जो बड़ी कामयाबियां मिली हैं ये उनमें से एक है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंन्जमिन नेतन्याहू ने कहा है कि हिसाब बराबर हो गया लेकिन लड़ाई थमेगी नहीं जब तक कि हमास वाले हथियार नहीं डालते और बंधकों की रिहाई नहीं करते हैं। इज़रायली फौज गाज़ा में हमास और लेबनान में हिज़्बुल्लाह से लड़ रही है। दोनों ही आबादी के बीच रहते हैं और वहीं से लड़ते हैं।इज़रायल के हमलों में इसीलिए आम लोग भी मारे जा रहे हैं। गाज़ा में हज़ारों लोग मारे गए हैं जिनमें बच्चों और महिलाओं की अच्छी खासी संख्या है। हमास के बडे नेता एक एक करके मारे जा रहे हैं। सिनवार का नाम सबसे नया है।