नागरिकता कानून को लेकर अब केंद्र और राज्य सरकारों के बीच ठन गई है. यही वजह है कि गैर-बीजेपी शासित राज्य इस कानून को अपने यहां लागू करने से मना कर रहे हैं. एनडीटीवी के खास कार्यक्रम में राज्य सरकार के इस रुख को लेकर बात की गई. कार्यक्रम के दौरान सुप्रीम कोर्ट के वकील विराग गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस कानून को लागू न करने की बात कहना पूरी तरह से असंवैधानिक है. एक अन्य वक्ता ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस सीएए को लाने के साथ ही देश में संविधान की हत्या करने का प्रयास कर रही है.