Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar का प्लेन क्रैश एक बड़ा हादसा है. NDTV India की इस रिपोर्ट में हम आपको बता रहे हैं उस एयरक्राफ्ट ऑपरेटर VSR Aviation का पिछला रिकॉर्ड. सरकारी दस्तावेजों के मुताबिक, 2023 में इसी कंपनी का एक Learjet 45 (VT-DBL) मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान क्रैश हुआ था.
सिद्धार्थ प्रकाश (Siddharth Prakash) इस वीडियो में AAIB की उस Preliminary Report का विश्लेषण कर रहे हैं. जानिए 2023 में क्या तकनीकी दिक्कतें आई थीं और आज का हादसा किन हालातों में हुआ. यह वीडियो पूरी तरह तथ्यों और उपलब्ध रिपोर्ट्स पर आधारित है.